धनबाद: कतरास पाठशाला जो विगत कई वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रही है ने बच्चियों के स्वावलंबन और उन्हें पढ़ाई में बाधा ना हो इसके लिए मिशन बेटियों की उड़ान प्रारंभ किया है। इस मिशन के अंतर्गत कक्षा 5 से लेकर 12वीं तक की बच्चियों को निःशुल्क साइकिल वितरण करने की योजना है। इस मिशन का प्रारंभ पाठशाला एजुकेशनल ट्रस्ट के संस्थापक श्री देव कुमार वर्मा की माताजी श्रीमती मधु देवी द्वारा आज भागाबस्ती शाखा में कक्षा 5 की नित्या और नैना को साइकिल और नए कपड़े देकर प्रारंभ किया गया Iबताते चले की पाठशाला पिछले 10 वर्षों में अब तक लगभग 1500 से ज्यादा बच्चों को कक्षा एक से लेकर इंजीनियरिंग तक की पढ़ाई का खर्चा वहन कर चुकी है। साथ पाठशाला के कई बच्चों ने दसवीं के सीबीएसई और 12वीं के सीबीएसई परीक्षा में परचम लहराया है।
पाठशाला की जिन बच्चों ने 10वीं और 12वीं में अच्छे अंक आए हैं उसमें ओमआदित्य , अनिकेत ,आशीष, श्रुति , रिया आदि सम्मिलित है। पाठशाला के प्रधानाचार्य नीलकंठ महतो ने बताया कि आने वाले 10 दिनों के अंदर 50 बच्चियों को साइकिल वितरण करने की योजना की गई है जिसमें कुल लागत करीब 3 लाख रुपए की होगी इसके लिए आम जनों से भी सहयोग मांगा गया है।
इस योजना को सफलता पूर्वक संचालन के लिए विद्यालय ने के सभी शिक्षक शिवकुमार शर्मा, सुनील सरकार, प्रिया और विजय का योगदान है। मिशन बेटियों की उड़ान की प्रेरणा पाठशाला एजुकेशनल ट्रस्ट की अध्यक्षा और बीआईटी सिंदरी में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर प्रियंका कुमारी की सोच का एक प्रतिबिंब है ।