मेदिनीनगर: दो सगे भाइयों के बीच हो रही मारपीट देखने के दौरान एक नाबालिग युवक को गोली लग गई।नाबालिग को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। घटना पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के माड़न गांव की है।जानकारी के अनुशार पांकी थाना क्षेत्र के माड़न में वासुदेव राम और राजकुमार राम के बीच सड़क की जमीन को लेकर विवाद है. वासुदेव राम और राजकुमार राम सगे भाई हैं. बुधवार को दोनों आपस में झगड़ रहे थे. दोनों सगे भाइयों और परिजनों के बीच हो रही मारपीट को देखने के लिए मौके पर काफी संख्या में लोग जुट गए. दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई, इसी क्रम में एक पक्ष की ओर से फायरिंग कर दी गई.स्थानीय लोगों ने बताया कि फायरिंग की इस घटना में मारपीट देख रहे 15 वर्षीय नाबालिग घायल हो गया. नाबालिग की जांघ में गोली लगी है. उसे इलाज के लिए पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया।लेस्लीगंज एसडीपीओ मनोज कुमार झा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जमीनी विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची और दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
Related posts
-
जहां-जहां शिव के आंसू गिरे वहां रुद्राक्ष वृक्ष उत्पन्न हुए – कथावाचक
मानगो वसुन्धरा एस्टेट में शिव महापुराण कथा का पहला दिन जमशेदपुर : मानगो एनएच... -
डालसा की मोबाइल वैन पहुंची पटमदा, चलाया कानूनी जागरूकता अभियान
जमशेदपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार न्याय सदन सिविल कोर्ट जमशेदपुर के निर्देश पर मोबाईल... -
पुराना कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने बैठक कर की चर्चा
जमशेदपुर : पुराना कोर्ट परिसर में गुरुवार एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें सर्वप्रथम सभी अधिवक्ताओं...