मेदिनीनगर: शहर की यातायात व्यवस्था हाल के दिनों में पूरी तरह चौपट हो गई है । शहर का शायद ही ऐसा कोई इलाका है जहां जाम नहीं लग रहा है। शहर वासियों को हर दिन बाजार में जाम से सामना करना पड़ रहा है। शहर में यातायात पुलिस नदारद रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विदित हो कि विभिन्न चौक चौराहा पर रात के 9:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक नो एंट्री समाप्त होने के बाद ट्रैफिक पुलिस भी हट जाती है और ट्रैफिक व्यवस्था देखने वाला कोई नहीं होता है। जबकि नो एंट्री खत्म होने के बाद चौराहे पर ट्रैफिक की व्यवस्था और भी अधिक चौकन्ना होकर देखने की जरूरत है। परंतु इसके उल्टे कोई व्यवस्था ही नहीं होता है। रात 9:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त नहीं किए जाने पर कचहरी चौक, छःमुहान चौक ,रेडमा चौक,सदीक चौक पर घटनाओं का रोकना संभव नही है। ऐसी जगह पर प्रशासन को गंभीरता से ट्रैफिक देखना होगा ।विदित हो कि सड़क सुरक्षा की प्रशासनिक बैठक प्रत्येक महीने होती है । परंतु सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की कारगर व्यवस्था नहीं बन पा रही है । यही वजह है कि कचहरी चौक पर आए दिन कई लोग मौत के शिकार हुए हैं । सड़क दुर्घटना में कचहरी चौक पर व्यवसायी मिथिलेश तिवारी की मौत की वजह ट्रैफिक व्यवस्था नहीं होना ही है। शहर के कई सिंगल खराब पड़े हैं। पार्किंग की व्यवस्था ठीक नहीं है। जाम की समस्या जटिलता के साथ उभर रही है ।जाम के कारण लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं। सादिक चौक से शाहपुर कोयल नदी पुल पर जाम हमेशा बना रहता है । मोहन सिनेमा रोड बस स्टैंड हो चाहे छह मुहान से कचहरी वाला सड़क हो आए दिन लोगों को ट्रैफिक व्यवस्था से दो-चार होना पड़ता है ।बिदित हो कि सुबह में स्कूली बच्चे जहां स्कूल के लिए निकलते हैं वहीं भारी वाहन नो एंट्री समाप्त होने के बाद शहर में घुस जाते हैं। जिससे स्कूली बच्चों के साथ-साथ कचहरी परिसर में आने जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।तथा दुर्घटना का शिकार होना पड़ता हैं। बिदित हो कि वाहन के जहां-तहां पार्किंग करने से भी ट्रैफिक की समस्या आम हो गई है। लोग बाजार क्षेत्र में भी बाइक सड़क पर लगा देते हैं ।जिससे बाजार में गुजरना लोगों को मुश्किल हो जाता है। ट्रैफिक की लचर व्यवस्था से पुलिस प्रशासन भी निजात दिलाने में अब तक विफल साबित हुआ है । शहर की यातायात व्यवस्था हाल के दिनों में पूरी तरह चौपट हो गई है। शहर का शायद ही ऐसा कोई इलाका है जहां जाम नहीं लग रहा है ।इस संबंध में ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है । साथ ही सुबह 6:00 से ही रेडमा चौक कचहरी चौक पर बड़ी वाहनों को नो एंट्री लगाने की मांग की है ।ताकि बड़ी बहनों का परिचालन इन व्यस्ततम क्षेत्र में नहीं हो सके और ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सके।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...