कार्यकर्ताओं को सम्मान कर गौरवान्वित: अरुणा शंकर

गांव गांव लगाऊंगी चौपाल

 

मेदिनीनगर: शहर के प्रथम महापौर सह भाजपा नेत्री अरुणा शंकर ने केंद्रीय कृषि मंत्री शह झारखंड विधान सभा चुनाव प्रभारी माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान एवं सह प्रभारी असम के मुख्यमंत्री माननीय हेमंता विश्व शर्मा के आह्वान पर कार्यकर्ताओं को बुलाकर बात करने की बजाय उनके घर तक जाकर सम्मान देना तथा भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाकर बताने के निर्देश के आलोक में गांव गांव जाकर चौपाल लगाने एवं गत लोकसभा चुनाव में डाल्टनगंज विधानसभा के हर मंडल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु डाल्टनगंज विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्षों को घर घर जाकर सम्मानित करने का निर्णय लेते हुए आज नगर मंडल अध्यक्ष श्री छोटू सिंहा जी को, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्री सुनील पांडे जी को और चैनपुर मंडल अध्यक्ष श्री शशि भूषण पांडे जी को घर जाकर सम्मानित की । प्रथम महापौर ने कहा किसी भी चुनाव में प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ता कार्यकर्ता चुनाव लड़ते जो संगठन के रीढ़ होते। प्रथम महापौर ने कहा आज मैं मंडल अध्यक्षों को सम्मानित कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं और आने वाले समय में बुथ स्तर तक जाकर कार्यकर्ताओं को सम्मानित करूंगी।

Related posts