जमशेदपुर : बीते दिनों कदमा थाना अंतर्गत रामनगर रोड नंबर 1 स्थित गांधी बस्ती के पास देर रात्रि स्कूटी सवार अपराधी ने विवाद के बाद स्थानीय युवक सूरज कर्मकार और जितेन प्रमाणिक पर गोली चला दी थी। जिससे दोनों घायल हो गए थे। घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं मामले में अबतक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वहीं सूत्रों से पता चला है कि इस घटना को शातिर अपराधी अजय मल्लाह ने अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि घटना के दिन अपराधी अजय मल्लाह अपनी पत्नी से मिलने के लिए कदमा रामनगर गांधी बस्ती आया हुआ था। इस दौरान वह देर रात्रि सड़क के किनारे पीपल पेड़ के पास खड़े होकर मोबाइल पर पत्नी से आने के लिए कह रहा था। इसी बीच उसका सूरज और जितेन से विवाद हो गया। जिसके बाद वह स्कूटी से कहीं चला गया। मगर थोड़ी ही देर बाद वह वापस आया और दोनों युवकों पर पिस्तौल से गोली चलाकर फरार हो गया। पता तो यह भी चला है कि उसने किसी महिला को हथियार रखने के लिए दिया था और वहीं से लाकर उसने घटना को अंजाम दे दिया। संभवतः अजय मल्लाह ने धातकीडीह हरिजन बस्ती को अपना ठिकाना बना रखा है। फिलहाल मामले में अबतक पुलिस के हाथ खाली है।
Related posts
-
कलश यात्रा में हर-हर महादेव के लगे जयकारे, झाकी ने मोहा सबका मन
मानगो वसुन्धरा स्टेट में शुरू हुआ शिव महापुराण कथा जमशेदपुर : नव वर्ष के... -
सांता क्लॉज बने पप्पू सरदार ने स्वच्छता का दिया संदेश, बांटे उपहार
जमशेदपुर : क्रिसमस के शुभ अवसर पर मंगलवार की देर रात्रि और बुधवार की सुबह... -
विधायक सरयू राय ने डीसी को लिखा पत्र
गरीबों को कम दर पर पेयजलापूर्ति के लिए मीटिंग बुलाने का किया आग्रह –...