गोमो: 30 जून 2024 को तोपचांची प्रखंड अंतर्गत आसनासिंघा में बजरंग बली मंदिर छत ढलाई में जदयू और यूथ फ़ोर्स के कार्यकर्ताओं ने दिया श्रमदान।
इस दौरान यूथ फ़ोर्स के केंद्रीय सचिव सूरज सिंह एवं जदयू नेता समाजसेवी सहदेव सिंह ने कहा कि इस तरह के धार्मिक कार्यो में श्रमदान से सकरात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है।
मौके में बिनोद सिंह, प्रदीप केवट , मिठू रजवार, अशोक दास, सपन दुबे, पंकज सिंह, सुभाष कुमार आदि उपस्थित थे।