अधिवक्ता गजेन्द्र के प्रयास से कतरास ऊपर मोड़ के पास लगा शिवाजी नगर का बोर्ड

 

धनबाद: कतरास जनहित मुद्दों पर लगातार मुखर रहने वाले झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता गजेन्द्र कुमार द्वारा एनएचएआई के चेयरमेन के साथ उपायुक्त महोदया को ईमेल के ज़रिए ऊपर मोड़ टंडा की ओर जाने वाले रास्ते में शिवाजी नगर का बोर्ड लगाने का माँग किया गया था ताकि बाहर से आनेवाले राहगीरों को किसी प्रकार का कोई दिक़्क़त नही हो, जो रोड बनाते समय एनएचएआई द्वारा भुलवश छोड़ दिया गया था । बोर्ड लगाने के लिए अधिवक्ता गजेन्द्र लगातार एनएचएआई के अधिकारियों के सम्पर्क में थे और पूर्व के अधिकारी के ट्रान्स्फ़र होने के कारण इतना वक्त लगा, नए अधिकारी के संज्ञान में आते ही अशोका बिल्डकोन के जीएम राजीव रंजन को बोर्ड लगाने के लिए निर्देशित किया गया जिसका अक्षरशः पालन करते हुए आज “शिवाजी नगर” का बोर्ड ऊपर मोड़ के पास स्थापित किया गया जिसमें सभी टंडा वासी मौजूद थे तथा जल्द ही रोड के दूसरी ओर भी बोर्ड लगा दिया जाएगा ऐसा एनएचएआई के सूपरवाइज़र द्वारा बोला गया जो संभवतः अगले शनिवार तक लगा दिया जाएगा । सभी ने इस नेक कार्य के लिए अधिवक्ता गजेन्द्र को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी और सबने एक स्वर में कहा की अब आने वाले समय में ये जगह शिवाजी नगर के नाम से जाना जाएगा जो एक महान व्यक्ति और योद्धा थे। मौक़े पर सूर्यदेव मिश्रा,मनिंद्र प्रताप, रंजित मोदी, योगेन्द्र ठाकुर, रिंटू बनर्जी, सुधीर बरनवाल, रबिंद्र बरनवाल एवं अन्य थे ।

Related posts