मेदिनीनगर: पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के अति सुदूरवर्ती और नक्सल प्रभावित इलाके गोइंदी से अफीम की खेती करने वाले सातवें आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वह 3 वर्ष से फरार चल रहा था। गिरफ्तार प्रथिमिकी अभियुक्त की पहचान कुंवर यादव उर्फ राजकुंवर यादव पिता त्रिवेणी यादव के रूप में हुई है। कुंवर यादव नक्सली गतिविधियों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ मनातू थाना में 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे वर्ष 2020 में जेल भेजा गया था। तरहसी थाना प्रभारी नीरज कुमार ने रविवार को बताया कि गोइंदी के कुंवर यादव, पिता त्रिवेणी यादव के खिलाफ तरहसी थाना कांड संख्या 11/21 दिनाक 02/03/21 धारा 8 (बी)/18 एनडीपीएस एक्ट एवं 33 वन अधिनियम के तहत प्रथिमिकी दर्ज की गई थी। मामले में गुप्त सूचना के आधार पर कुंवर यादव को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि कुंवर यादव से पहले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। सातवां आरोपी के रूप में कुंवर यादव फरार चल रहा था। वर्ष 2021 में कुंवर यादव ने गोइंदी के सात लोगों के साथ मिलकर और उग्रवादियों के संरक्षण में वन्य भूमि पर पोस्ता (अफीम) की खेती की थी। मामला दर्ज होने के बाद से कुंवर यादव लगातार फरार चल रहा था। कुंवर यादव मनातू के एक मामले में भी जेल जा चुका है। उग्रवादियों के साथ उसकी शांठ गांठ रही है।