जमशेदपुर : रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट के नए सत्र 2024-25 का शुभारंभ सोमवार पटमदा के पास स्थित चिमटी पहाड़ियां नामक गांव में स्थानीय की मदद से सागवान समेत कई फलों के 500 पौधे का वृक्षारोपण और 100 गुणा 100 फीट का एक बड़ा तालाब बनाने के लिए निर्माण कार्य शुरू कर किया गया। यह कार्यक्रम नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ अमित मुखर्जी एवं सचिव दीप्ति सिंह के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। इस दौरान उन्होंने बताया कि गांव वालों के पास जीवन जीने के लिए कोई भी संसाधन उपलब्ध नहीं है। ना सड़क है, ना बिजली है, ना पानी है, ना खेती है और ना ही स्कूल है। ऐसे गांव को रोटरी क्लब जमशेदपुर वेस्ट ने गोद लिया है। उन्होंने कहा कि गांव में तालाब का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें पहाड़ के जल को इकट्ठा कर गांव वालों के लिए खेती एवं दिनचर्या के लिए पानी उपलब्ध रहेगी। साथ ही आने वाले समय में इस गांव के लिए खेती, बिजली (सोलर पैनल), शिक्षा एवं चिकित्सा पर क्लब के सदस्य काम करेंगे। मौके पर सदस्य अमिताभ, जेबी सिंह, संजीव सहगल, अनु सहगल, एमके झा, अशोक झा, आलोक सरकार और नंदकिशोर अग्रवाल भी मौजूद थे।