कतरास: विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चुनावी तैयारी को लेकर जन शक्ति दल का अभियान जारी है। संगठन के सुप्रीमो सह बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी सुरज महतो के प्रतिनिधिगण लगातार अपने मिशन में लगे हैं। ग्रामीणों के बीच उनकी बैठकें लगातार जारी है। रविवार 30 जून को श्री महतो के प्रतिनिधिगण लोयाबाद एवं मोहुदा में बैठक आयोजित की। बैठकों में लोगों की अच्छी खासी भागीदारी देखी गई। मौके पर श्री महतो के प्रतिनिधियों ने लोगों को संगठन एवं प्रत्याशी के विचारों एवं उद्देश्यों से अवगत कराया। विचारों से अवगत के बाद दर्जनों ग्रामीण स्वयं जन शक्ति दल की सदस्यता ग्रहण की। बातचीत के दौरान लोगों ने कहा कि उनके क्षेत्र में कई प्रकार की समस्या विराजमान है। बेरोजगारी की समस्या युवाओं को दूसरे प्रदेशों में जाने को मजबूर कर रह है। इतने सालों में यहां रोजगार का श्रृजन नहीं हो पाया। वहीं विधायक प्रत्याशी के प्रतिनिधियों ने कहा कि निवर्तमान क्षेत्र के विधायक अपने आपको गरीब का बेटा बोल कर क्षेत्र को जमकर लूटा। कई शहरों में उनके आज के तारीख में करोड़ों के आलीशान मकान हैं। अगर वे गरीब का बेटा होते तो इतने सारे मकान कहां से आ गए। प्रतिनिधियों की जनता को सचेत हो जाने की जरूरत है। क्षेत्र में बदलाव लाने से ही यहां की जनता की किस्मत संवारना मुमकीन हो सकता है। बैठक में ग्रामीण जनता ने श्री महतो के प्रतिनिधियों को भरोसा दिया है। कहा कि इसबार सुरज महतो को जरूर मौका दिया जाएगा। श्री महतो से हमें बहुत उम्मीद हैं। वे युवा और कर्मठ हैं। बाघमारा की जनता की तरक्की के लिए वे जरूर बेहतर सोंचेगे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...