250 से अधिक छात्रों को दी गई सीए में करियर की जानकारियां” 

मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा की पहल

 

जमशेदपुर : मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा ने फॉर्मेशन वीक उत्सव के पांचवे दिन सीए डे (चार्टर्ड अकाउंटेंट) के अवसर पर करियर काउंसिल इन सीए प्रोफेशन कार्यक्रम के तहत कक्षा 11 एवं 12 के बच्चों के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया। इस दौरान शाखा अध्यक्ष अंशुल रिंगसिया के नेतृत्व में बिस्टुपुर स्थित चर्च स्कूल बेल्डीह में आयोजित सेमिनार में 250 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सीए ऋषि अरोड़ा ने बच्चों को सीए कोर्स के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार बच्चे 10 वीं या 12 वीं के बाद इस कोर्स में अपना करियर बना सकते हैं। वहीं कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के तौर पर सीए विनीत मेहता उपस्थित रहे। इसे सफल बनाने में मुख्य रूप से मानस रंजन दास, धीरेन कुमार दास, रितेश कुमार दास, अविनाश दास, एस्तेर मोहंती, शाखा सचिव विजय सोनी, सुगम सरायवाला, सौरव अग्रवाल, चेतन अग्रवाल, अमित कुमार अग्रवाल समेत अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related posts