एक ही गिरोह दे रहा घटना को अंजाम, चोरी में कार का हो रहा इस्तेमाल
जमशेदपुर : जिले के 15 सरकारी शराब की दुकानों में 20 दिनों के अंदर लाखों की चोरी की होने से पुलिस भी सकते में हैं। जबकि घटना को एक ही तरह से अंजाम भी दिया जा रहा है। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि इसके पीछे किसी एक ही गिरोह का हाथ है और जो लगातार घटना को अंजाम देकर पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। इसी क्रम में देर रात्रि कदमा थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव रामनगर के पास स्थित सरकारी शराब दुकान को भी निशाना बनाया गया। इस दौरान सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट डिजायर कार पर सवार नकाबपोश आरोपियों ने सबसे पहले दुकान के पास मौजूद गार्ड राजीव गोप को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया। जिसके बाद दो आरोपी उसे कार में बैठाकर उसपर नजर रखे हुए थे। जबकि चार आरोपी दुकान का ताला तोड़ने के बाद शटर के लॉक को तोड़कर अंदर घुसे और शराब बिक्री के नगद 1.25 लाख रुपए समेत 1.23 लाख के महंगे शराब की चोरी कर चलते बने। जाते जाते आरोपी सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को भी साथ ले गए। वहीं कार में बैठते समय आरोपियों ने गार्ड को उसका मोबाइल देते हुए पीछे न देखने की बात कहकर सोनारी डोबो पुल की तरफ फरार हो गए। कब्जे से छुटने के बाद गार्ड ने अविलंब इसकी सूचना संबंधित थाने को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। इधर मंगलवार को घटना की सूचना पाकर उत्पाद विभाग के दरोगा सुप्रभात दत्ता और स्थानीय थाने के एसआई अंकु कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां सभी ने गार्ड से पूछताछ भी की। मामले में गार्ड राजीव गोप ने बताया कि वह रोजाना की तरह दुकान के पास तीरपाल के नीचे पहरे पर था। इसी बीच लगभग 12 से 12:30 बजे के बीच पीछे से अचानक चार युवक आए। जिसमें से एक ने उसकी कनपटी पर हथियार सटाकर उसे अपने साथ कार में ले गया। जहां दो युवक पहले से ही मौजूद थे। उसे कार में बैठाकर चार युवक दुकान में चोरी करने लगे। वहीं दो युवक उसे लगातार धमकाने में लगे हुए थे। इस दौरान युवक एक दूसरे को सलीम और आलम नाम से संबोधित भी कर रहे थे। उसका मोबाइल भी रख लिया था। लगभग 45 मिनट तक चोरी करने के बाद उसे मोबाइल देते हुए पीछे ना मुड़ने की बात कहकर कार से नीचे उतारा और सभी फरार हो गए। गार्ड ने बताया कि चोरी की शराब युवक कार की डिक्की में रख रहे थे। जिसकी आवाज उसने कार के अंदर से सुनी थी। बताते चलें कि 20 दिनों के अंदर सोनारी, बिस्टुपुर, बारीडीह, मानगो, डिमना, घाटशिला समेत 15 सरकारी शराब दुकान में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसमें लाल रंग की मारुति स्विफ्ट और सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट डिजायर का कार इस्तेमाल किया गया है। मगर आजतक पुलिस किसी भी मामले का उद्भेदन नहीं कर सकी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।