जमशेदपुर : साकची थाना अंतर्गत एमजीएम अस्पताल के पास स्थित अतिक्रमणकारी बबलू प्रसाद दांगी द्वारा लोजपा कार्यालय की आड़ में कब्जाए टाटा स्टील की लीज जमीन को अंततः बुधवार तड़के टाटा स्टील के एंक्रोचमेंट विभाग ने सुरक्षाकर्मियों के सहयोग से जमींदोज कर दिया। इधर सुबह जब बबलू प्रसाद दांगी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने कार्यालय को टूटा हुआ पाया। जिसपर उन्होंने आपत्ति जताते हुए कहा कि दुर्भावना से ग्रसित होकर टाटा स्टील ने उक्त कार्रवाई की है। इस दौरान उन्होंने टाटा स्टील लैंड विभाग के खिलाफ केस करने की बात भी कही। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से सवाल पूछा है कि जब अन्य पार्टियों का कार्यालय अवैध जमीन पर संचालित हो रहा है तो लोजपा के कार्यालय को किसके इशारे पर तोड़ा गया है। आगे उन्होंने इसकी शिकायत पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान से करने की बात भी कही। बताते चलें कि एसडीओ कोर्ट में दायर जेपीएलई केस में टाटा स्टील के पक्ष में फैसला आने के बाद ही अतिक्रमण हटाने की कारवाई की गई है।