जमशेदपुर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीसी अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में जिला दूरसंचार समिति की बैठक आहूत की गई। जिसमें मोबाईल टावर अनापत्ति संबंधी कुल 47 मामले रखे गए। जिनमें 9 को स्वीकृत एवं 10 को रद्द किया गया। साथ ही संबंधित सेवा प्रदायी कंपनी को 15 आवेदन वापस किए गए। वहीं 3 मामले ऐसे थे, जिनमें सेवा प्रदायी कंपनी को एक दिन में स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश भी दिया गया। शेडो एरिया में बीएसएनएल टॉवरों की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 77 स्थानों पर मोबाईल टावर अधिष्ठापन कार्य पूर्ण कर लिया गया है और शेष 15 स्थानों पर कार्य प्रगति पर है। इसी तरह 8 स्थानों पर क्षेत्रीय समस्या होने के कारण कार्य प्रगति में बाधा आ रही है। जिसका निराकरण करने के लिए अपर उपायुक्त को निर्देशित किया गया। डीसी द्वारा सभी अंचल अधिकारीयों को भविष्य में ससमय विस्तृत स्थल जांच कर प्रतिवेदन के लिए निर्देश भी दिया गया। साथ ही समिति के सभी सदस्यों को पोर्टल पर अपलोड आवेदनों को जांचोपरांत शीघ्र अपना मंतव्य प्रदान करने का निर्देश भी दिया गया है। किसी स्तर पर कार्य में शिथिलता पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। बैठक में अपर उपायुक्त रोहित सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।