मेदिनीनगर: हत्या के आरोपी को सतबरवा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। इस संबंध में सतबरवा थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि दिनांक 04.07.2024 को वादिनी प्रमिला देवी उम्र 40 वर्ष पति नरेश भुईयां ग्राम रबदा, थाना सतबस्वा, जिला – पलामू के द्वारा एक लिखित आवेदन दिये कि इनके देवर अखिलेश भुईयां को गांव के ही अरूण भुईयां पिता साहेब भुईयां द्वारा मुर्गा खाने को लेकर हुई बकझक में डंडा से पीटकर अखिलेश भुईयां की हत्या कर दी इस संबंध में सतबरवा थाना कांड संख्या 79/2024, दिनांक 04.07.2024 धारा 103(1)/238 बी०एन०एस० दर्ज किया गया कांड में त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड के प्राथमिकी अभियुक्त को निरपतार किया और उसे जेल भेज दिया है।