– गाय का घी 50 टीन, फल 30 क्विंटल, फूल एक क्विंटल और गंध चन्दन 25 किलो की खपत
जमशेदपुर : गोलमुरी केबुल टाउन स्थित श्री लक्ष्मी-नारायण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के तीसरे दिन पूर्व आवाहित देवी-देवताओं का शुक्रवार को पूजन किया गया। इसके बाद अग्नि स्थापन और हवन किया गया। जिसमें मुख्य यजमान विधायक सरयू राय उपस्थित रहे। साथ ही कई स्थानीय लोग यजमान बने। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को उन मूर्तियों का धृताधिवास, गंधाधिवास, पुष्पाधिवास, फ़लाधिवस आदि किया गया, जिनकी प्राण प्रतिष्ठा होनी है।जिसके बाद आरती व पुष्पांजलि का कार्यक्रम भी हुआ और फिर संध्या 5 बजे कार्यक्रम को स्थगित किया गया।इस दौरान पंडित विनोद पांडेय ने बताया कि आज के पूजन में घी के 50 टीन, फल 30 क्विंटल, फूल एक क्विंटल और गंध चन्दन 25 किलो की खपत हुई है।