टुंडी से चुनाव लड़ेंगे अजमुल भाई 7 जुलाई को भरेंगे चुनावी हुंकार
गोमो: तोपचांची प्रखंड के लेदाटांड में शुक्रवार को बिरसा फोर्स के बेनर तले प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान बिरसा फोर्स के प्रखंड अध्यक्ष जानी बाबू अंसारी ने आगामी 7 जुलाई को तोपचांची प्रखंड के हटिया मैदान में आयोजित होने वाले जनसभा के बारे में जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि बिरसा फोर्स के बेनर तले 7 जुलाई 2024 को जनसभा के लिए तोपचांची प्रखंड के विभिन्न हिस्सों से बाइक रैली निकाली जाएगी। जनसभा के दौरान टुंडी विधानसभा को लेकर हुंकार भरी जाएंगी। उन्होंने कहा कि अजमुल भाई टुंडी विधानसभा से चुनावी मैदान में चुनाव लडेंगे।अजमुल भाई पुरी दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे। झामुमो अगर अजमुल भाई को टिकट देती है तो चुनाव झामुमो से लड़ा जाएगा अगर झामुमो टिकट नहीं देती है तो अन्य पार्टी व निर्दलीय रुप में चुनाव लडेंगे। टुंडी विधानसभा में क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया है. विकास का मापदंड टुंडी विधानसभा में बिल्कुल परे है। जनता के द्वारा अजमुल भाई को भरपूर सहयोग मिल रहा है।
मौके पर मोहम्मद सोहेल अख्तर, आलम अंसारी, राजा, वसीम अंसारी, मिन्हाज अंसारी, अफजल अंसारी, दिलकश , सफीक, सुरेन्द्र कुमार महतो, मनोज दास, कैलाश दास, आलोक कुमार आदि उपस्थित थे।