आजसू पार्टी ने राज्य व्यापी आंदोलन के तहत प्रखण्ड कार्यालय में “हल्ला बोल” कार्यक्रम किया

 

धनबाद: कतरास आजसू पार्टी के प्रखण्ड सचिव प्रेम कुमार तिवारी के नेतृत्व में पार्टी के आदेशानुसार राज्य व्यापी आंदोलन के तहत बाघमारा प्रखण्ड कार्यालय के मुख्य द्वार पर “हल्ला बोल” कार्यक्रम किया गया। इससे पहले बाघमारा इन्दिरा चौक से प्रखण्ड कार्यालय के मुख्य द्वार तक आजसू पार्टी के सभी कार्यकर्ता गण हांथ में झंडा बैनर लिए व राज्य के कुशासन के खिलाफ पैदल यात्रा निकाल व व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ खूब नारेबाजी की।

आजसू पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ नेता रामा शंकर तिवारी, केन्द्रीय सचिव अमरदीप महतो, गौतम गप, सतीश महतो, गोतम महतो, उत्तम बाऊरी, रोहित सिंह, सहदेव कर्मकार एवं अन्य नेताओं ने अपनी निम्नलिखित ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर प्रखण्ड अंचलाधिकारी रवि भूषण प्रसाद को ज्ञापन सौंपा।

 

आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता रामा शंकर तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधन करते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने पहले तो कहा कि हर साल पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे और नौकरी नहीं तो हर महीने पांच हजार / सात हजार रुपये का बेरोजगारी भत्ता देंगे । जब वायदा पूरा करने का समय आया तो जनता को परेशान करना शुरू कर दिया । जनता का ध्यान भटकाने के लिए साधारण प्रमाण पत्र , राशन , पेंशन , जमीन संबंधित कामों में गरीबों को उलझा कर रख दिया और परेशान किया जा रहा है। इस सरकार में बिना दक्षिणा देकर गरीबों का काम नहीं हो रहा है । सरकार के इस रवैये से जनता परेशान हैं । इसलिए इस लूट और झूठ के सरकार को जनता उखाड़ फेंकने के लिए भी तैयार है । रामा शंकर तिवारी ने कहा कि उनके सेवा कार्यों तथा आंदोलन से बहुत से लोगों के पेट में दर्द होता है और होना भी चाहिए । क्योंकि विरोधियों ने अपनी जमीन खिसकता देख आजसू को रोकने के लिए हर रोज कुछ न कुछ षडयंत्र रचा जा रहा है । श्री तिवारी ने कहा कि भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई इस झारखंड सरकार से जनता की भलाई की उम्मीद करना ही बेकार है । यह सरकार रोज मुख्यमंत्री बदलो कार्यक्रम कर रही हैं । उन्होंने कहा कि जब परिवारवाद वाली पार्टी सरकार की अगुवाई करेगी तो जनता और लोकतंत्र कैसे सुरक्षित रहेगी । वहीं आजसू के केन्द्रीय सचिव अमरदीप महतो ने कहा कि हर योजना में गडबड़ी हो रही हैं । अधिकारियों के साथ उठ बैठ करने वालों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है लेकिन समाज के अंतिम व्यक्ति तक कोई लाभकारी योजना नहीं पहुंच रही हैं ।

श्री महतो ने कहा कि प्रखण्ड कार्यालय को भस्टाचार मुक्त करें अन्यथा ब्लॉक कार्यालय में ताला बंद करेंगे। झारखंड सरकार की जमीन सीओ बेच रहा है।

Related posts