मेदिनीनगर: शहर के रेड़मा ओभर बृज के नीचे रेलवे ट्रैक पर शनिवार की सुबह करीब 5:00 बजे मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आकर एक अज्ञात व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद राहगीरों के द्वारा इस घटना की जानकारी रेलवे जीआरपी थाना की पुलिस को दी गई।घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी थाना प्रभारी अशोक कुमार और एएसआइ रविन्द्र उरांव घटना स्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।वही इस घटना के बाद से जीआरपी थाना की पुलिस अज्ञात मृत व्यक्ति के परिजनों का पता लगाने में जुट गई है। जीआरपी थाना की पुलिस ने आम लोगों से भी आग्रह किया है कि यदि कोई भी व्यक्ति इस अज्ञात मृत व्यक्ति को पहचानते हैं तो इसकी सूचना जीआरपी थाना की पुलिस को दे।