मेदिनीनगर: सड़क दुर्घटना में बीएसएफ के जवान अमित शुक्ला की मौत हो गई।बीएसएफ जवान अमित शुक्ला (30) सदर प्रखंड के सिंगरा गांव निवासी उपेंद्र शुक्ला के पुत्र थे। जानकारी के अनुसार अमित शुक्ला के घर में चचेरे भाई की शादी है। इसी शादी में शामिल होने के लिए वह घर पर ड्यूटी से छुट्टी लेकर आ रहे थे। तभी शुक्रवार की रात दस बजे छिंदवाड़ा कैंप से जम्मू रेलवे स्टेशन जाने के लिए जाइलो वाहन से निकले थे।इसमें सीमा सुरक्षा बल के 26 वीं वाहिनी के आठ जवान सवार थे। सभी अपने घर छुट्टी में जाने के लिए स्टेशन से ट्रेन पकड़ने निकले थे। तभी शनिवार की अहले सुबह चार बजे के करीब जम्मू के चिनैनी नाशरी टनल में तेज रफ्तार जाइलो पलट गई। इस घटना में अमित शुक्ला की मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक महिंद्रा जायलो वाहन से सीमा सुरक्षा बल की 26वीं वाहिनी के अधिकारी और जवान श्रीनगर से जम्मूर की तरफ आ रही थी। वाहन चालक अश्फाक अहमद पुत्र मोहम्मद अनवर भट्ट निवासी कुपवाड़ा लापरवाही से काफी तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था।सुबह साढ़े चार बजे जब वाहन चिनैनी नाशरी टनल से गुजर रहा था तो तेज रफ्तार वाहन टनल के अंदर किलोमीटर नंबर 13.53 पर नियंत्रण से बाहर होकर टनल के अंदर पलट गया। इस हादसे में वाहन में सवार सीमा सुरक्षा बल की 26वीं वाहिनी के जवान अमित शुक्ला (30) की मौत हो गई।पुलिस के मुताबिक वाहन में दो एएसआई रैंक के अधिकारियों सहित कुल आठ जवान सवार थे। अन्य सभी सुरक्षित है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चिनैनी उप जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। हादसे के बाद से वाहन चालक फरार है, जिसका की धरपकड़ के लिए पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है।वहीं इस हादसे के कारण कुछ देर तक यातायात प्रभावित रहा। मगर बाद में क्रेन की मदद से वाहन को सीथा कर बाहर निकाल कर यातायात सुचारू कर दिया गया।