भाजपा के पूर्व सांसद पहुंचे जनशक्त‍ि दल कार्यालय,सूरज महतो ने गुलदस्ता देकर किया स्वागत

 

रविंद्र कुमार राय मेरे राजनीतिक गुरू जिनकी उंगुली पकड़ तय किया राजनीति गलियारा: सुरज महतो

कतरास:  गुरु का हर कार्य अनोखा और अद्भुत होता है। उसकी चाहत व प्रेम असाधारण होते हैं। उसकी चाहत शिष्य की अनंत गहराई तक पहुंचती। शायद यही वजह रही होगी कि शनिवार 6 जुलाई को एकबार पुन: पूराने गुरू व शिष्‍य का मिलन हुआ। जी हां मैं बात कर रहा हूं भाजपा के कद्दावर नेता सह कोडरमा संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार राय की। आज सुबह श्री राय का जनशक्त‍ि दल के प्रधान कार्यालय कांको में पदार्पण हुआ। श्री राय के आगमन से संगठन सुप्रीमो सह बाघमारा के विधायक प्रत्याशी सूरज महतो का मानो खुशी का ठिकाना ना रहा। श्री महतो ने श्री राय को गुलदस्ता भेंटकर पूरे गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। बकौल सुरज महतो, ‘श्री रविंद्र राय जी मेरे राजनीति गुरू हैं। सन् 2009 में उनकी उंगली पकड़कर ही मैंने राजनीतिक गलियारों का सफर तय किया था। तब भाजपा में रहते हुए उनके साथ राजनीति की कई बारिकीयों को सीखने का मौका मिला। उनके स्वभाव व सहयोग का मैं कायल हूं। श्री राय की जितनी भी प्रशंसा करूं कम है। उन्होंने सच्चे मायनों में गुरू का धर्म निभाया है। श्री महतो ने कहा कि श्री राय उनके कार्यालय में आकर उनका मान बढ़ाया है। इसके लिए मैं श्री राय जी का सहृदय आभार व्यक्त करता हूं। यह उनकी व श्री राय जी की अनौपचारिक मुलाकात थी। आशीर्वाद के साथ-साथ उनसे भरपूर सहयोग का भरोसा मिला है।

Related posts