जमशेदपुर : जिले के सरकारी शराब दुकानों से लगातार हो रही चोरी और डकैती मामले में पुलिस गुप्त सूचना पर छापेमारी कर मुसाबनी से दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ इनके पास से घटना में बोलेरो वाहन भी जब्त किया है। जिसकी तलाशी लेने पर उसमें से ताला काटने वाला कटर समेत अन्य सामान भी बरामद किया है। फिलहाल दोनों आरोपी से कदमा थाने में पूछताछ चल रही है। संभवतः बहुत जल्द ही मामले का खुलासा होगा।