मेदिनीनगर: गढ़वा जिला के डंडई थाना क्षेत्र के ग्राम परती निवाशी अमर चौधरी की पत्नी प्रेमशिला देवी उम्र 25 वर्ष मंगलवार की सुबह मानसिक तनाव में आकर जहरीला पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास की। इसके बाद परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के बाद भी चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के बाद भी महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है।