बीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति के सदस्यों ने उपायुक्त को सौपा ज्ञापन

 

मेदिनीनगर: बीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति के सदस्यों ने मंगलवार को पलामू उपयुक्त को ज्ञापन सोपा।उपरोक्त विषय के संबंध में पलामू उपायुक्त को ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा की पूर्व में चौकिदार का बहाली के आधार पर अनुसूचित जाति से पासवान (दुसाध) वर्ग के लोगों को बहाल किया जाता था। इस आधार पर महाशय के द्वारा अनुसूचित जाति के भर्ती में आरक्षण रोस्टर का आरक्षण शून्य कर देना, अनुसूचित जाति वर्ग में असंतोष का वातावरण है, जो उनके आने वाले भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं है। उक्त रिक्त पद पर नियुक्ति विज्ञापन संख्या 01/2024 दिनांक-27.06.2024 को रदद करते हुए पुनः विचार करते हुए अनुसूचित जाति को आरक्षण रोस्टर का पालन किया जाय। जिससे सभी समुदाय के लोगो को लाभ मिल सके।उक्त विज्ञापन के आधार पर कुल पद 155 है, जो पलामू जिला में ग्रामीण चौकिदार के आरक्षण के आधार पर रोस्टर इस प्रकार है- (1) अनुसूचित जाति शून्य (2) अनुसूचित जनजाति 30 (3) अनारक्षित 78 (4) आर्थिक रुप से कमजोर नागरिक 13 (5) अत्यंत पिछड़ा वर्ग 10 (6) पिछड़ा वर्ग 24 कुल-155 उक्त रिक्त पदो संवैधानिक रुप से दिये गये पर नियुक्ति में अनुसूचित जाति को आरक्षण के साथ पूरी तरह से घोखघड़ी है।अतः आग्रह है कि जल्द से जल्द इस विषय पर गंभिरतापूर्वक विचार करते हुए अनुसूचित जाति के लोगो का राज्य में जनसंख्या के आधार पर उनका जो भी संवैधानिक आरक्षण है उसे दिलाने का कार्य करें।

Related posts