नथिंग ने पेश किए सीएमएफ ब्रांड के तीन नए प्रोडक्ट

 

जमशेदपुर : लंदन की टेक्नोलॉजी कंपनी नथिंग के उप-ब्रांड सीएमएफ ने तीन नए प्रोडक्ट सीएमएफ फोन 1, वॉच प्रो 2 और बड्स प्रो 2 को पेश किया है। इन प्रोडक्ट की ओपन सेल्स 12 जुलाई की दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन और ऑफलाइन शुरू होगी। सीएमएफ फोन 1 भारत का पहला मीडियाटेक डाइमेंशन 7300, 5 जी प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इस दमदार प्रोसेसर के साथ यह अपने सेगमेंट में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन प्रदान करता है। नथिंग के साथ मिलकर तैयार किया गया यह फोन तेज़, भरोसेमंद और कुशल पावर जैसी खूबियों से लैस है। वहीं सीएमएफ वॉच प्रो 2 एक वर्सटाइल और स्टाइलिश स्मार्टवॉच है। जिसमें एक इंटरचेंजेबल बेजल डिजाइन और 1.32 इंच का एमोलेड ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले है और जो हाई रिजोल्यूशन प्रदान करता है। इसमें 100 से अधिक कस्टमाइजेबल वॉच फेस विकल्प भी दिए गए हैं। इसी तरह सीएमएफ बड्स प्रो 2 को डुअल ड्राइवर्स, टेक्नोलॉजी, हाई-रेंज ऑडियो वायरलेस सर्टिफिकेशन, 50 कठ स्मार्ट और कस्टमाइजेबल स्मार्ट डायल के साथ बेहतरीन ऑडियो अनुभव के लिए डिजाइन किया गया है। संगीत की गहराइयों में डूबना चाहने वालों के लिए हमारा स्पैटियल ऑडियो इफेक्ट थ्री-डायमेंशनल साउंड स्केप में समा लेता है। ये बड्स 10 मिनट के क्विक चार्ज में 43 घंटे की कुल बैटरी लाइफ और 7 घंटे का प्लेबैक प्रदान करते हैं।

Related posts