अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने पुण्यतिथि पर वीर शहीद किशन दुबे को किया नमन 

 

– रसौली कटवा हमले में शहीद सैनिकों को किया नमन

 

जमशेदपुर : झारखंड के लाल वीर शहीद किशन दुबे की पुण्यतिथि पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद् जमशेदपुर समेत नागरिकों ने पुष्पांजलि देकर उनकी वीरता एवं देश प्रेम को नमन किया। इस अवसर पर भारत माता की जय एवं शहीद किशन दुबे अमर रहे के नारे से वातावरण गुंजायमान रहा। बताते चलें कि वीर शहीद कॉन्स्टेबल किशन कुमार दुबे कश्मीर के कुपवाड़ा करम पोस्ट नौगांव में तैनात थे। इस दौरान श्रीनगर के बारामूला सेक्टर की लीपा घाटी में 9 जुलाई 2015 को पाकिस्तानी फौज और रेंजर की गोलीबारी में शहर के परसुडीह कीताडीह त्रिमूर्ति चौक निवासी बीएसफ जवान किशन दुबे शहीद हो गए थे। वहीं 8 जुलाई को जम्मू कश्मीर के कठुआ रसौली में आतंकवादी द्वारा किए गए कायराना हमले में शहीद हुए जवानों को भी परिषद ने श्रद्धांजलि दी। मौके पर जिलाध्यक्ष विनय कुमार यादव, जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, एलबी सिंह, सुखविंदर सिंह, जसवीर सिंह, वरुण कुमार, हवलदार मनोज सिंह, पेटी ऑफिसर शैलेंद्र कुमार सिंह, हवलदार सतेंद्र सिंह, पेटी ऑफिसर संजय कुमार सिंह, सीपीओ आरपी ठाकुर, हवलदार कमल कुमार सिंह समेत अन्य भी मौजूद थे।

Related posts