जमशेदपुर : सड़क सुरक्षा को लेकर युवाओं में जागरूकता आए, यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाते समय सुरक्षित रहें, इसको लेकर डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर विभिन्न शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थानों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पटमदा डिग्री कॉलेज एवं इंटर कॉलेज जल्ला में सड़क सुरक्षा से संबंधी जानकारी छात्र-छात्राओं को दी गई। इस दौरान लगभग 500 विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के अनुपालन को लेकर जागरूक किया गया। युवाओं को सडक सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही दो पहिया वाहन चालक एवं उनके सहयात्री को हेलमेट लगाने एवं चार पहिया वाहन सवारों को सीट बेल्ट लगाने के लिए समझाया गया। नियमित हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाकार यातायात नियमों का पालन कर अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा करने की अपील भी की गई। इसी तरह युवाओं को लाइसेंस प्राप्त करने के नियम एवं तरीको के बारे में भी बताया गया। 18 वर्ष के पूर्व बिना लाइसेंस के वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, घायलों की सदैव मदद करने, इमरजेंसी वाहनों को रास्ता देने, यातायात सिग्नल तथा संकेत का पालन करने, वाहनों के पीछे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लगवाने के साथ-साथ सदैव यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान गुड समरितन एवं हिट एंड रन में मुआवजा भुगतान के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी भी दी गई। अंत में क्विज प्रतियोगिता आयोजित कर सही उत्तर देने वाले छात्र एवं छात्राओं को हेलमेट देकर सम्मानित भी किया गया। मौके पर ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार सिंह, सड़क सुरक्षा प्रबंधक प्रकाश कुमार गिरी, रोड इंजिनियरिंग ऐनालिस्ट नवीन कुमार समेत अन्य भी मौजूद थे।