होमगार्ड के घर से 5 लाख के जेवर समेत 1.15 लाख की चोरी

संजय सागर

बड़कागांव : बड़कागांव थाना क्षेत्र के हरली पंचायत के ग्राम बेला बेलतौल निवासी होमगार्ड के जवान विजय कुमार पांडेय के घर से 5 लाख का जेवर समेत 1.15 लाख नगद रूपये एवं जमीन की कागजात चोरी हो गई . इस संबंध में होमगार्ड के जवान विजय कुमार पांडेय के पुत्र विवेक कुमार पांडेय के आवेदन पर बड़कागांव थाना में मामला दर्ज किया गया है. जिसका कांड संख्या 184/ 24 है. बड़कागांव थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल के नेतृत्व में पुलिस छानबीन करना शुरू कर दी है.

कांड का अनुसंधान कर्ता एसआई छोटू उरांव को बनाया गया है.

 

खोजी कुत्ता से चोर तक पहुंचने की कोशिश

______________

 

पुलिस अधिकारी द्वारा खोजी कुत्ता के माध्यम से घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्र को जांच पड़ताल की गई.

 

क्या-क्या चोरी हुई

___________________

 

दर्ज मामले के अनुसार सोने का मांग टीका, नथिया, गला का हार,कान का बाली, कंगन, टॉप्स, चांदी का पायल, बिछिया, कमरधनी सहित लगभग 5 लाख का जेवरात 1.15 लाख नगद, एक मोबाइल, 30000 का फूल पीतल का बर्तन तथा जमीन संबंधित कागजात चोरी हो जाने का दावा की गई है. बताया जाता है कि पूरे परिवार हजारीबाग में रहते हैं .और गांव का घर में ताला लगा हुआ था.

 

चोरी की घटना बढ़ी

________________________

बड़कागांव थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में चोरी की घटना इन दोनों बढ़ गई है. बताया जाता है कि ब्राउन शुगर एवं नशापन करने वाले युवक ही ज्यादा चोरी की घटना का अंजाम दे रहे हैं .9 जुलाई को उप प्रमुख वचन देव कुमार के घर के पास से अपाची मोटरसाइकिल की चोरी हो गई. अंबेडकर मोहल्ला में समुदाय भवन के पास सौर पलेट, बैट्री ,लाइट की चोरी हो गई. बड़कागांव की तुरी मोहल्ला निवासी शशि तुरी का मोटरसाइकिल एक सप्ताह पहले चोरी हो गई.

Related posts