साकची पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार, 5 बाइक बरामद 

 

जमशेदपुर : शहर में लगातार हो रहे बाइक चोरी को लेकर एसपी सिटी के निर्देश पर डीएसपी सिटी के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस दल का गठन किया गया था। उक्त पुलिस दल ने अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर घटना को कारित करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। जिसमें आजाद नगर कुंवर बस्ती पेप्सी गोदाम के पास रहने वाला राजेश कुमार चौबे, सीतारामडेरा देवनगर बुधू टाल के पास रहने वाला लक्ष्मण गोप, मानगो दाईगुटटू ठठेरा लाईन निवासी राजा लोहार और छायानगर निवासी राहुल गोप शामिल हैं। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के 5 बाइक भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी राजेश कुमार चौबे साकची थाने से पूर्व में जेल भी जा चुका है। मामले का खुलासा बुधवार को एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग ने प्रेसवार्ता कर किया। मौके पर डीएसपी सिटी सुधीर कुमार और साकची थाना प्रभारी संजय कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।

Related posts