जमशेदपुर : साकची स्थित रविंद्र भवन सभागार में बुधवार को ग्राम पंचायत मुखिया एवं पंचायत सचिव के साथ कल्याणकारी योजनाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, डीसी अनन्य मित्तल, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज, डीडीसी मनीष कुमार और पीडी-आईटीडीए दीपांकर चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि राज्य सरकार पीएम आवास से वंचित लोगों के लिए अबुआ आवास योजना लाई है। सही लाभुक तक योजना का लाभ पहुंचे यह सुनिश्चित करायें। राशन वितरण में तय मात्रा से कम वितरण के मामले पर त्वरित कार्रवाई हो। जनहित में जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर प्रखंड प्रशासन गंभीरता से कार्रवाई करें। राज्य सरकार संवेदनशीलता से कार्य कर सभी वर्ग के लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाई हैं। विशेषकर 200 यूनिट फ्री बिजली, 21-50 वर्ष की महिलाओं के लिए 1000 रूपए की प्रोत्साहन राशि का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को योजना से जोड़ने में सभी की जिम्मेवारी है और जनप्रतिनिधि इसपर विशेष ध्यान दें। वहीं डीसी ने अपने संबोधन में कहा कि सभी योजनाओं का लाभ लाभुकों तक कैसे सुगमता और पारदर्शिता से पहुंचे, इस दिशा में समेकित प्रयास की जरूरत है। उन्होंने पंचायत सचिव एवं मुखिया से क्षेत्र में जाकर लोगों की समस्याओं को सुनने तथा प्रतिदिन पंचायत सचिवालय को समय पर खोलते हुए आने वाले व्यक्तियों का शिकायत सुनकर उनका समाधान करने पर बल दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि विभागों द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं को गति देते हुए समय-सीमा के अंदर पूर्ण कराने में सहयोग करें। लाभुकों द्वारा आवेदन जमा किए जाने के बाद लाभ पहुंचने में ज्यादा समय न लगे। अबुआ आवास प्राप्त करने वाले लाभुकों को शौचालय निर्माण की राशि भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि राशन सही समय पर मिले और पेंशन से कोई योग्य लाभुक वंचित न रहे। ग्राम सभा के माध्यम से योजनाओं का चयन अविलंब किया जाए। प्रत्येक गांव में 5-5 योजनाओं पर काम हो। 15 में वित्त आयोग की राशि खर्च करें। इस दौरान उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी अपने-अपने विचार रखे। सभी ने जनहित में योजनाओं के क्रियान्वयन में आपसी समन्वय पर बल दिया। मौके पर उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए मुखिया, पंचायत सचिव, जल सहिया, कंप्यूटर ऑपरेटर को सम्मानित भी किया गया। मौके पर एडीएम (एसओआर), निदेशक एनईपी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, डीईओ, डीएसई, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा समेत अन्य भी मौजूद थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...