मेदिनीनगर: शहर थाना क्षेत्र के कांदू मोहल्ला में दो दिन पहले शराब के नशे में दो पक्षों के बीच हुवे झगड़े में एक युवक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुशार दो दिन पहले कांदू मोहल्ला में शराब के नशे में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। इस झगड़े में महिला सहित पांच व्यक्ति घायल हो गए थे। इसके बाद टिओपी 2 थाना की पुलिस द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के बाद भी चिकित्सको ने पीठ में चाकू लगे एक युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया था। इलाज के लिए रांची रिम्स जाने के क्रम में युवक की मौत हो गई।