बड़कागांव : आजसू पार्टी यूवा मोर्चा का पंचायत स्तरीय बैठक सिंदवारी पंचायत भवन में हुइ . इसकी अध्यक्षता आजसू युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष नारायण प्रसाद एवं संचालक डाडी पंचायत प्रभारी रंजीत महतो ने किया. बैठक में आजसू पार्टी यूवा मोर्चा का पंचायत कमिटी गठन किया गया. जिसमे सर्व समिति से आजसू युवा मोर्चा के पंचायत अध्यक्ष महेंद्र कुमार कुशवाहा, सचिव मोहित कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष राज वर्मा एवं उपाध्यक्ष प्रभाकर कुमार का चयन किया गया.