शहर में शांति पूर्वक 8वीं का जुलूस संपन्न

 

मेदिनीनगर: पलामू जिले में आज मुहर्रम का 8वीं का जुलूस शांति पूर्वक संपन्न हुआ। जुलूस में हुसैनी जज्बा के साथ कलाकारों ने लाठी खेला, तलवार का कला दिखाया और अन्य तरह के कला दिखाया गया।मुहर्रम का जुलूस आलम के साथ पहाड़ी मुहल्ला स्थित कर्बला से शुरू की गई, जिसके बाद शाह मुहल्ला, कन्नी राम चौक, सत्तार सेठ चौक, विष्णु मंदिर, दाल पट्टी, घाड़ा पट्टी, जैन मुदिर रोड़, पंच मुहान होते हुए थाना परिसर पहुँचा। जहाँ मुहर्रम इंतेजामियां कमिटी के जेनरल खलीफा जीशान खान, अंजुमन इस्लाहुल मुसलेमिन के पलामू सदर, शहर थाना प्रभारी देववर्त पौदार, ट्रैफ़िक प्रभारी समाल अहमद एवं कई लोगों ने जबरदस्त तरीके से लाठी का खेल दिखाया। इसके बाद हुसैनियों ने या हुसैन का नारा बुलंद करते हुए जुलूस को थाना परिसर से लेकर हॉस्पिटल चौक, सत्तार सेठ चौक, कन्नी राम चौक, शाह मुहल्ला होते हुए पहाड़ी मुहल्ला स्थित कर्बला के मैदान पहुँच कर संपन्न हो गया।जुलूस में पहाड़ी मुहल्ला के कर्बला हुसैन कमिटी, हुसैन नगर से नूरे हुसैन कमिटी, इब्ने अली हुसैन कमिटी, धोबी मुहल्ला से इस्लामिया नौजवान हवारी कमिटी, कुंड मुहल्ला से अहले सुन्नत मदीना कमिटी, राहत नगर से अर्श ए हुसैन कमिटी, कुंड मुहल्ला से शहादत हुसैन कमिटी समेत कई मुहल्ले से प्रोसेशन और अखाड़े के साथ शामिल हुए।इस मौके पर थाना प्रभारी देववर्त पौदार, ट्रैफ़िक प्रभारी समाल अहमद, मुहर्रम इंतेजामियां कमिटी के सरपरस्त असगर हुसैन, मो. नेयाज़, इमाम राइन समेत कई लोगों को जेनरल जीशान खान ने पगड़ी बांधकर सम्मानित किया। वहीं थाना परिसर में जुलूस में शामिल लोगों के लिए थाना प्रभारी ने चाय और बिस्किट का इंतजाम किया।

इस मौके पर पूर्व जेनरल खलीफा इसराइल आजाद उर्फ मिंटू, कर्बला हुसैन कमिटी के पूर्व खलीफा पिंटू, मुन्ना खान, पिंटू राइन, लड्डू खान, राशिद बक्शी, सैफ खान, जाफर महबूब, सोनू शाह, मासूम अंसारी, बंटी राइन, सकिल राइन, तालिब खान, सालिक जया, मासूक खान, ज़ैद खान, आताउल राइन समेत कई लोग उपस्थित थे।

Related posts