जमशेदपुर : आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं तारकेश्वर शर्मा पुण्य स्मृति पर 50 यूनिट रक्त संग्रह के साथ साथ 100 पौधे दान कर जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से आनंद मार्ग के 110 वें रक्तदान शिविर में लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर सुनील आनंद ने कहा कि जितने भी रक्तदाता निस्वार्थ भाव से रक्तदान करते हैं, वे सभी लोग ईश्वर कोटि के मनुष्य है। जिसका कारण रक्तदान करने में रक्तदाता का किसी प्रकार का कोई भी स्वार्थ नहीं रहता। परम पुरुष के छोटे-छोटे बच्चों के कष्ट निदान के लिए रक्तदान करते हैं। इसलिए इस तरह के मनुष्य को ईश्वर कोटि के मनुष्य कहा गया है। इस दौरान रक्त दाताओं के बीच जमशेदपुर ब्लड बैंक के जीएम संजय चौधरी, वीबीडीए के सुनील मुखर्जी, सूचना जनसंपर्क विभाग के भविष्य कुमार शर्मा और टाटा वर्कर्स यूनियन ट्यूब डिवीजन टेक्नोलॉजी सर्विसेज कमिटी मेंबर ज्ञान रंजन श्रीवास्तव ने पौधा एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समीर सरकार और राकेश कुमार समेत अन्य लोगों का भी सहयोग रहा।