आम जनता एवं नौजवानों के रोजगार सृजित नहीं पलायन बढ़ी: भाकपा
मेदिनीनगर: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह डाल्टनगंज भंडरिया के भावी विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी ने डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र में विकास का एक भी काम नहीं होने पर चिंता व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में जितने भी जनप्रतिनिधि रहे उन्होंने रोजगार के सवाल पर एक भी काम नहीं किया चाहे पांच बार के विधायक एवं स्पीकर रहे श्री इंद्र सिंह नामधारी जी, पूर्व मंत्री कें एन त्रिपाठी जी एवं अभी वर्तमान भाजपा विधायक आलोक चौरसिया इन सभी ने अपने कार्यकाल से लेकर अभी तक सिर्फ अपनी संपत्ति बढ़ाने का काम किया छात्रों एवं नौजवानों के रोजगार के लिए पलामू जिला में एक भी नया उद्योग एवं फैक्ट्री नहीं लगवाया न ,हीं नौजवानों के बीच रोजगार कैसे सृजित हो इस पर कोई ध्यान दिया सभी पूर्व जनप्रतिनिधि एवं वर्तमान अपने एवं अपने रिश्तेदारों के नाम से बीएड कॉलेज, स्कूल ,मॉल आदि खोलकर केवल पैसा का उगाही करने का काम किया है। और आज जब विधानसभा चुनाव होने की भनक लग गई है तो यह लोग फिर से डाल्टनगंज के भोली भाली जनता को ठगने के लिए एवं वोट लेने के लिए तैयार है ऐसे जनप्रतिनिधि को जनता इस बार नकारेगी। वही झारखंड सरकार के द्वारा लगाया जोरदार में गया मेघा डेरी प्लांट से भी पलामू वासियो को कोई फायदा नहीं मिला यहां किसानों एवं पशुपालकों से डायरेक्ट दूध नहीं लिया जाता है जिससे मेघा प्लांट में लगा करोड़ों रुपया बर्बाद हो गया या किसी काम का नहीं रहा। आज भी यहां के नौजवान 10 हजार की नौकरी करने के लिए पंजाब और हरियाणा जाने को विवश है एवं हादसा का शिकार हो रहे हैं।