मेदिनीनगर: मनातू थाना क्षेत्र के चक गांव में सरकारी अस्पताल के दीवार गिरने से गुरुवार की दोपहर एक 70 वर्षीय बुजुर्ग लुटन पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा उसे इलाज के लिए मनातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां इलाज के बाद भी चिकित्सको ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है। इस घटना के बारे में घायल के परिजनों ने बताया कि चक गांव में नया अस्पताल का निर्माण हो रहा है। गुरुवार की दोपहर लूटन मांझी अस्पताल परिसर में स्नान कर रहे थे। इसी बीच नया दीवार उनके ऊपर गिर गया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल होगा। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जिस अस्पताल का निर्माण हो रहा है। अस्पताल का निर्माण करने वाले ठेकेदार के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। पैसा बचाने के लालच में ठेकेदार के द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल अस्पताल बनवाने में किया जा रहा है। जिसके वजह से नया दीवार गिर गया और लोटन पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए।वही इस घटना के बाद से ग्रामीणों में ठेकेदार के प्रति प्रतिरोध उत्पन्न है।