बुढ़वा महादेव में श्रावणी मेला 22 जुलाई से शुरू

 

बड़कागांव : हजारीबाग जिले के बड़कागांव का प्रखंड के प्रसिद्ध बुढ़वा महादेव में सावन के पहला दिन से ही श्रावणी मेला शुरू किया जाएगा. पहली सोमवारी के मौके पर यहां भीड़ उमड़ेगी.बुढ़वा महादेव का मंदिर बड़कागांव मुख्य चौक से 3 किलोमीटर दूर स्थित 500 मी पहाड़ की चोटी पर स्थित है.यहां एक महीने तक मेले का आयोजन किया जाता है. इसके लिए बुढ़वा महादेव सेवा समिति कर्णपुरा क्षेत्र द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. बुढ़वा महादेव पहाड़ के नीचे रानी तालाब के बगल में एवं द्वारपाल के पास विभिन्न तरह की दुकानों का स्टाल लगाए गए हैं. समिति के अध्यक्ष सुरेश महतो ( कांड़तरी) ने बताया कि मेले में लाइट वास साउंड की भी व्यवस्था की गई है. जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी के नेतृत्व में जल यात्रा प्रारंभ की जाएगी .यह जल यात्रा कांड़तरी से शुरू होगी, जो बादम के पांच वाहिनी मंदिर के गुफा नदी से महिलाएं जल लेकर विभिन्न मार्ग होते हुए बुढ़वा महादेव पहुंचकर भगवान शंकर की शिवलिंग में जल चढ़ाएंगे. जल यात्रा में लगभग 500 महिलाएं शामिल होगी. मेले को सफल बनाने के लिए बुढ़वा महादेव सेवा समिति कर्णपुरा क्षेत्र के अध्यक्ष सुरेश महतो, कोषाध्यक्ष बालेश्वर महतो, उपाध्यक्ष सरजू महतो, प्रेमचंद कुमार, वीरेंद्र कुमार, विवेक कुमार दांगी, राजू मेहता, विकास कुमार, शिव कुमार, त्रिवेणी प्रसाद दांगी समेत अन्य लोग मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

Related posts