शराबी पति ने पत्नी को मारपीट कर किया बेहोश, सदर अस्पताल में भर्ती

 

गढ़वा: बरडीहा थाना क्षेत्र के लावाचंपा गांव निवासी शैलेश कुमार चौधरी ने अपनी पत्नी किरण कुमारी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गढ़वा सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।इस संबंध में घायल महिला की मां ने बताया कि उसकी बेटी को ससुराल में हमेशा प्रताड़ित किया जाता है। शनिवार को उसकी बेटी ससुराल में थी, तब शैलेश कुमार चौधरी ने शराब के नशे में धूत होकर मारपीट किया था। इसकी जानकारी मिलने पर उसे बेहोशी की हालत में लाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान शैलेश कुमार चौधरी ने बताया था कि किरण कुमारी हैंडपंप से पानी लाने के क्रम में गिरकर बेहोश हो गई है। लेकिन सदर अस्पताल में इलाज के बाद जब किरण कुमारी को होश आया तो उसने पति द्वारा मारपीट किए जाने की बात बताई। इधर, सदर अस्पताल में इलाजरत किरण कुमारी ने बताया कि उसके पति उसे हमेशा मारपीट करते रहता है।

Related posts