बिस्टुपुर तुलसी भवन में मारवाड़ी महिला मंच का राखी मेला शुरू

जमशेदपुर। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर शाखा द्वारा तीन दिवसीय राखी मेला (प्रदर्शनी सह बिक्री) का आयोजन बिस्टुपुर स्थित तुलसी भवन में सोमवार से शुरू हो गया और जो बुधवार तक चलेगा। मेला रोजाना सुबह 11 से रात्रि 9 बजे तक खुला रहेगा। इस दौरान संस्था की वरिष्ठ महिलाओं लता अग्रवाल, मंजू खंडेलवाल, प्रभा पाडिया, बीना खीरवाल द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर मेले का उद्घाटन किया। मेले में पहले दिन ही काफी भीड़ उमड़ी। इसमें 50 स्टॉल लगाए गए हैं। वहीं मंगलवार मेले में बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर प्रखंड बीडीओ सुधा वर्मा अवलोकन करने आएंगी। इस संबंध में संस्था की अध्यक्ष रानी अग्रवाल एवं सचिव मीना अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि इस मेले का सभी लोगों को बहुत इंतजार रहता है। इसकी खासियत यह है कि आपको एक ही छत के नीचे राखी, गिफ्ट आइटम, बेड शीट, लड्डू गोपाल की पोशाक, बंधनवार, साड़ी, कुर्ती के साथ साथ गृह सज्जा के सामानों का भरपूर कलेक्शन मिलता हैं। इसके अलावा गृह उपयोगी हाथों से बने आचार, पापड़, मंगोड़ी, खजला उचित मूल्य पर उपलब्ध हो जाता है। महिलाओं को सशक्त करने के लिए यह मेला विगत 35 वर्षों से निरंतर लगाया जा रहा हैं। कार्यक्रम में मंच संचालन सरस्वती अग्रवाल ने किया। जबकि स्वागत भाषण अध्यक्ष रानी अग्रवाल और धन्यवाद ज्ञापन कंचन खीरवाल ने किया। उक्त जानकारी सुशीला खिरवाल ने दी।

Related posts