खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता का काफिला पहुंचा बोकारो एफसीआई गोदाम, मचा हड़कंप

 

जमशेदपुर : खाद्य आपूर्ति विभाग जब से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पास आया है, तभी से वे लगातार एक्टिव मोड़ में नजर आ रहे हैं। जिसके तहत आए दिन कोई न कोई घोटाला एफसीआई हो या फिर पीडीएस का, उनके नजर में गलतियां पकड़ी जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को बोकारो हवाई अड्डा के पास स्तिथ एफसीआई गोदाम में खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता का काफिला पहुंचा। जिससे पूरे गोदाम में खलबली मच गई। क्या बाबू क्या मजदूर सभी के चेहरे पर हवाइयां उड़ती नजर आई। जिसका कारण यह है कि पहली बार कोई मंत्री इस तरह औचक निरीक्षण करने पहुंचा और जो खाद्य प्रबंधक या मजदूरों के सोच से बाहर की बात थी। खाद्य आपूर्ति मंत्री औचक निरीक्षण करने एफसीआई गोदाम पहुंचे तो पहली निरीक्षण में ही गड़बड़ियां साफ नजर आ गई। इस दौरान उन्होंने देखा कि तमाम इंतजाम के बावजूद चावल की बोरिया बारिश में भींग रही थी। वही मंत्री ने गोदाम में रखे अनाज का स्टॉक मापी का आदेश देते हुए जब स्टॉक मिलान वास्तविक स्टॉक रजिस्टर की मांग की तो उसे भी गायब पाया। जिसपर मंत्री का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उन्होंने कहा कि स्टॉक रजिस्टर घर में रखने के लिए रखी गई है क्या? मामला तब और गर्मा गया जब मौके पर पहुंची महिला पीडीएस दुकानदार ने मंत्री से शिकायत करते हुए कहा कि उसे कई महीनों से राशन का अनाज नहीं मिला है। जिसके बाद मंत्री ने तुरंत इस मामले की जांच के आदेश भी दे दिए। मौके पर मंत्री ने कहा कि गोदाम में गड़बड़ी तो साफ झलक रही है और पूरे मामले की जांच की जाएगी। आगे उन्होंने कहा कि विभाग में गड़बड़ियां चल रही है और अब जांच मुझे कराना पड़ रहा है। इसमें जो भी दोषी पाए गए, उन्हें बक्सा नहीं जाएगा।

Related posts