डीसी की अध्यक्षता में हुई ई-गर्वनेंस सोसाइटी की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

 

जमशेदपुर : डीसी सह अध्यक्ष, जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी द्वारा जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी के माध्यम से संचालित परियोजनाओं की समीक्षा की गई। इस क्रम में डीसी अनन्य मित्तल द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिले में अब तक झारसेवा आईडी के लिए प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए निष्पादन करने का निदेश दिया गया। साथ ही वैसे प्रज्ञा केंद्र संचालक है और जो पंचायत भवन में बैठते है। लेकिन उनके पास झारसेवा आईडी नहीं है। उनको चिह्नित करने का निर्देश भी दिया गया। वहीं जिले के राशन डीलरों को सीएससी सेंटर में पंजीकरण के संबंध में मैनेजर द्वारा जानकारी दी गई कि अब तक 600 से अधिक राशन डीलरों को सीएससी सेंटर में पंजीकृत कर दिया गया है। जिसपर डीसी ने शेष राशन डीलरों को एक माह के अंदर पंजीकृत करने का निर्देश भी दिया। प्रज्ञा केन्द्र के माध्यम से आमलोगों को मिलने वाली सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए डीसी द्वारा सीएससी मैनेजर को प्रत्येक माह 60 प्रज्ञा केंद्र का औचक निरीक्षण करने का निर्देश भी दिया गया। ई-ऑफिस परियोजना के समीक्षा में उपायुक्त द्वारा एक माह के अंदर ई-ऑफिस का क्रियान्वयन जिला अंतर्गत सभी कार्यालयों में करने का निर्देश दिया गया। डीसी द्वारा झारनेट परियोजना के समीक्षा में जिला स्तर से सभी प्रखण्ड कार्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग टेस्ट करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया। साथ ही साथ झारनेट में इंटरनेट स्पीड को बढ़ाने के लिए विभागीय पत्राचार करने, जिला ई-गवर्नेस सोसाइटी द्वारा सभी कार्यालयों एवं आम जनता को कंप्यूटर शिक्षा के लिए प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना करने का निर्देश भी दिया गया। बैठक में डीडीसी मनीष कुमार, अपर उपायुक्त योगेन्द्र प्रसाद, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी महेन्द्र कुमार, डीटीओ सह नजारत उप समाहर्ता धनंजय, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी किशोर प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, ई डिस्ट्रिक मैनेजर, जिला परियोजना पदाधिकारी, सीएससी मैनेजर, नेटवर्क इंजीनियर, झारनेट के कर्मचारी समेत अन्य भी मौजूद थे।

Related posts