डीसी के निर्देश पर डीएमओ ने अवैध क्वार्जाइट खनन के विरूद्ध की छापेमारी

 

रैयती भूमि में किया जा रहा था खनन, लगभग 300 एमटी अवैध क्वार्जाईट जप्त

 

जमशेदपुर : खनिजों के अवैध खनन और परिवहन को लेकर जादूगोड़ा थाना अंतर्गत धोबनी गांव में डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर डीएमओ द्वारा छापेमारी की गई। इस दौरान धोबनी गांव के ग्राम प्रधान नसीब बेसरा के रैयती भूमि में क्वार्जाइट (सफेद पत्थर) खनिज का अवैध खनन पाया गया। वहीं पूछताछ में ग्राम प्रधान ने बताया कि उनकी निजी भूमी पर सफेद पत्थर का अवैध खनन धालभूमगढ़ निवासी वरुण पॉल द्वारा की जा रही है। जबकि जांच में यह पाया गया कि ग्राम प्रधान तथा वरुण पॉल द्वारा खनिज का अवैध खनन किया जा रहा है। छापेमारी के क्रम में स्थल पर खनिज लगभग 300 एमटी भण्डारण भी पाया गया है। जिसकी विधिवत जब्ती सूची तैयार कर जिम्मेनामा पर दिया गया है। मौके पर डीएमओ सतीश कुमार नायक ने बताया कि उक्त स्थल पर अवैध खनन का कार्य पाया गया और जो सरकारी राजस्व का चोरी एवं राष्ट्रीय संपत्ति का क्षरण भी है। कोई भी व्यक्ति बिना खनन पट्टा अथवा अनुज्ञप्ति धारण किए खनिज का उत्खनन या परिवहन नहीं कर सकता हैं। वहीं ऐसा करना खान एवं खनिज विकास एवं विनियम 1957 की धारा 04 (1) एवं 04 (1) (ए) का स्पष्ट उल्लंघन है। जिसको लेकर खनिज का अवैध उत्खनन एवं परिवहन में शामिल ग्राम प्रधान नसीब बेसरा तथा धालभूमगढ़ निवासी वरुण पॉल के विरूद्ध जादूगोड़ा थाने में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है।

Related posts