जमशेदपुर : साकची बाजार श्री शिव मंदिर कमिटी द्वारा सावन मास में आगामी 11 अगस्त को विशाल कांवड यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान सुबह 6 बजे स्वर्णरेखा नदी मानगो से साकची शिव मंदिर तक निकलने वाली भव्य कांवड यात्रा में 1100 कांवरियां शामिल होगें और जो भोले बाबा का जलाभिषेक करेंगें। इस धार्मिक कांवड यात्रा को सफल बनाने के लिए मंदिर कमिटी की एक बैठक मंदिर परिसर में उमेश शाह की अध्यक्षता में गुरुवार को संपन्न हुई। जिसमें उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पत्नी सुधा गुप्ता संग बतौर मुख्य अतिथि कांवड़ यात्रा में शामिल होगें। साथ ही बैड-बाजा, शिव झांकी और भूत-प्रेत शामिल रहेंगे। मौके पर मुख्य रूप से ओमप्रकाश रिंगसिया, महावीर मोदी, गिरधारी खेमका, बजरंग लाल अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, विवेक चौधरी, सुशील अग्रवाल, भोला चौधरी, अंकित अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, कमल लड्डा, सुनील सोंथालिया, प्रमोद चेतानी, पवन खेमका, शंकर अग्रवाल, सुनील केडिया, सीताराम देबुका, विनोद शाह, कविता अग्रवाल, निशा सिंघल, पूजा अग्रवाल, उषा चौधरी समेत अन्य भी मौजूद थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बबलू अग्रवाल मिनी ने बताया कि पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर कांवड यात्रा के लिए कूपन का वितरण शुक्रवार से शुरू हो जाएगा।