गढ़वा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई द्वारा एस.एस.जे.एस नामधारी महाविद्यालय के प्राचार्य डा.विनोद पाठक को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा।मांग पत्र के माध्यम से महाविद्यालय में विद्यार्थियों के पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था करने,सूचना पट्ट पर समय सारिणी प्रकाशन साथ ही सूचना पट्ट पर विषयवार शिक्षकों की सूची प्रकाशित करने एवं शिक्षकों को विभाग वार बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को मांग किया है।
महाविद्यालय में विभिन्न काउन्टर एवं विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की टेबल बदली जाए। स्नातक के सभी विषयों में पुन: चांसलर पोर्टल शुरू करने का मांग किया। जिला संयोजक शुभम तिवारी ने कहा कि महाविद्यालय की स्थिति दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। कालेज में मूलभूत सुविधाएं की कमी है। कॉलेज के दीवार भी जर्जर होने लगे हैं। शिक्षकों कर्मचारियों की कमी के अलावा कई समस्याएं हैं। जिससे छात्र छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। महाविद्यालय की समस्या से संबंधित प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर इसे दूर करने की दिशा में पहल करने को कहा गया है।
नगर मंत्री अखिल कुमार ने कहा कि नामांकन के लिए अभी भी विद्यार्थी घूम रहे है, इसलिए चांसलर पोर्टल दोबारा खोलना चाहिए। महाविद्यालय में व्याप्त कमियों को अविलंब दूर नहीं होती है तो हमलोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन सौपने वालों में सुगंध बघेल, सचिन चौबे, नीरज कुमार, राजेश पासवान, राजा कुमार, सहित कई विद्यार्थी मौजूद रहे।