जमशेदपुर : “मैं अपनी आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूं। उम्मीद जाए कि सकुशल, इसलिए आवाज में धमक रखता हूं।” उक्त बातें संगठन के जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह ने अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर द्वारा गोलमुरी स्थित शहीद स्थल में आयोजित कारगिल विजय दिवस समारोह के रजत जयंती में कही। वहीं कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए 527 फौजियों को नमन करते हुए शुक्रवार की संध्या शहीद स्थल पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें तीनों सेना से सेवानिवृत्त जांबाज सैनिकों ने कारगिल के उन बलिदानियों को अपना श्रद्धासुमन अर्पित किया। जोश, जुनून और देशभक्ति के जज्बे के साथ आयोजित कार्यक्रम में परिषद के सदस्यों, मातृशक्ति के अलावा नागरिक परिवेश ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कारगिल के शहीदों वीर सैनिकों और उनके परिवार के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथियों द्वारा पुष्प अर्पित कर एवं वीर शहीद अमर रहे के जयकारे के साथ किया गया। इस दौरान परिषद के जिलाध्यक्ष हवलदार विनय यादव ने कहा कि संगठन हमेशा वीर शहीदों एवं युद्ध नायकों पर गर्व महसूस करेगा। साथ ही कोशिका एवं मुस्कान संस्थान के संरक्षक शिव शंकर सिंह ने युद्धवीरों को पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित भी किया।उन्होंने कारगिल युद्ध के बारे में बताते हुए कहा कि आज ही के दिन टाइगर हिल पर भारतीय सेना ने तिरंगा लहराया था। बताते चलें कि कारगिल युद्ध सन 1999 में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के नापाक इरादों को नेस्तनाबूत करने के लिए लड़ा गया था। वहीं परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष पेटी ऑफिसर राजेश पांडे ने भारतीय सेना की अदम्य साहस, वीरता और पराक्रम का परिचय देते हुए कहा कि हमारे फौजियों ने दुश्मन की सेना को मुंह तोड़ जवाब दिया था। उन्होंने वीर शहीद विक्रम बत्रा की कहीं गई बातों को मौके पर युवाओं के लिए प्रेरणादय कहते हुए दोहराया। “तिरंगा लहरा आऊंगा या तिरंगा में लिपटकर आऊंगा। लेकिन आऊंगा जरूर।” आज 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व अभियुक्त कोल्हान विजय कुमार ने कहा कि पूर्व सैनिकों द्वारा इतना सुयोजित कार्यक्रम देखकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।उन्होंने पूर्व सैनिकों की सराहना करते हुए कहा कि अमर बलिदानियों के सम्मान में आपके द्वारा किया गया हर कार्य सराहनीय एवं अनुकरणीय है। कार्यक्रम में मौजूद क्रीड़ा भारती के प्रांतीय मंत्री राजीव कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि नागरिक परिवेश के लिए सेना के लोग एक उदाहरण है। मौके पर संगठन के प्रतिनिधि द्वारा सभा को आगामी 28 जुलाई को संध्या 4 बजे राम मंदिर टेल्को ऑडिटोरियम में भव्य रूप से ‘ कारगिल दिवस वीर सम्मान समारोह’ में शामिल होने का आवाहन भी किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन सुखविंदर सिंह के द्वारा किया गया। मौके पर वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी से हरि सिंह एंड टीम, हेल्पिंग हैंड से हेमंत, बागबेड़ा हेल्पिंग बॉयज के राम एंड टीम, विश्व हिंदू परिषद के मुन्ना, जय हिंद क्लब से चंद्र शेखर, क्रीड़ा भारती से राकेश कुमार, बजरंग सेवा संस्थान से सागर तिवारी, परिषद से संस्थापक वरुण कुमार, कारगिल युद्ध वीर मानिक वर्धा, अवधेश कुमार, उमेश राजपूत, सत्य प्रकाश, सुखविंदर सिंह, बिरजू कुमार, जितेन्द्र सिंह, मनोज सिंह, निर्मल कुमार, दीपक शर्मा, नवल किशोर पाठक, धनेश्वर बारिक, जसबीर सिंह, सतेंद्र सिंह, कुन्दन सिंह, दया भूषण शर्मा, रमेश प्रसाद, कृष्ण मोहन सिंह, शशि भूषण सिंह, नवीन कुमार सिन्हा, गौतम लाल, दयानंद सिंह, केएन सिंह, सैन्य मातृशक्ति जमशेदपुर से वीना, भावना, पूनम, कंचन, उर्मिला, रेखा समेत अन्य नागरिक मौजूद थे।