पीएम श्री आदर्श मध्य विद्यालय में लगाए गए 50 पौधे

संजय सागर

 

बड़कागांव : पीएम श्री आदर्श मध्य विद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ने किया. जबकि पौधा रोपण का नेतृत्व कमलेश श्रीवास्तव ,देवेंद्र कुमार, संजय राम, देवनाथ कुमार ने किया.विद्यालय के प्रांगण में 50 पौधे लगाए गए .गमले में शो प्लांट एवं विभिन्न प्रकार के फूल भी लगाए गए. पौधारोपण कार्य में बड़कागांव चौक के दुकानदार ,समाजसेवी ने सहयोग किया .जिनमें से रंजन फुल भंडार के नीरज कुमार मालाकार, नेशनल वाच, गुप्ता जूस कॉर्नर के शुभम कुमार ,एसएन मेडिकल के सुभाष सिंह, संजय स्वीट्स के दीपक गुप्ता, राजन पान दुकान के राजन मालाकार, गुप्ता जनरल स्टोर के राहुल कुमार गुप्ता ,खंडेलवाल वस्त्रालय के पवन खंडेलवाल,अमित कुमार गुप्ता, कुंदन गुप्ता, मधुबन स्टोर के प्रहलाद गुप्ता, बॉबी इलेक्ट्रॉनिक्स के मोहम्मद टीनू, जगदीश हार्ट हार्डवेयर के शंकर शाहा, पुष्पांजलि स्टोर के शंभू चौरसिया, प्रदीप वर्मा गौतम वर्मा, समेत सभी शिक्षकों ने अपने-अपने नाम से एक-एक पौधे लगाए. पौधारोपण के दौरान कढ़ी पत्ता, नीम, गुड़मार (शुगर प्लांट), करोंज आम, बेल, मनी जीवन , अमरूद, क्रिसमस, रबर,क्रिसमस क्रोटन , एरिका , बोतल पंप, लंदन पंप ,गुलमोहर, आदि पौधे लगाए गए.

Related posts