मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्रेन दुर्घटना स्थल का किया निरीक्षण, विधायक और डीसी रहे मौजूद

 

जमशेदपुर : राज्य के स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने मंगलवार की सुबह सरायकेला-खरसावां जिले के राजखरसांवा बड़ा बामबो में हुए ट्रेन दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया। मौके पर विधायक दीपक बिरुआ और दशरथ गहराई के साथ-साथ डीसी रवि शंकर शुक्ला भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने वहां चल रहे बचाव कार्य की जानकारी भी ली। साथ ही उन्होंने घटनास्थल पर उपस्थित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। वहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी रेल दुर्घटना रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं। रेल मंत्रालय ने एडवांस डिवाइस सिस्टम लाने का दावा किया था। ताकि रेल दुर्घटनाओं में कमी हो। लेकिन ऐसा हो नहीं रहा हैं। उन्होंने कहा कि हादसे में मृत व्यक्तियों के परिजनों को 2-2 लाख एवं गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए का मुआवजा राज्य सरकार की तरफ से दिया जाएगा।

Related posts