बिरसानगर, मोहरदा, बागुनहातु, बागुननगर, बारीडीह में पेयजलापूर्ति की दिक्कत

 

15 दिनों में सब करें दुरुस्त, अन्यथा होगा आंदोलन

 

– विधायक के निजी सचिव ने मोहरदा वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के अफसरों को दिया अल्टीमेटम

 

जमशेदपुर: मोहरदा, बागुनहातु, बागुननगर, बारीडीह व बिरसानगर के सारे जोन समेत कई इलाकों में पेयजलापूर्ति नहीं हो रही है। इसका कारण यह बताया जा रहा है कि बरसात की वजह से नदी और नाले का गंदा पानी और कचरा इंटेकवेल में आ गया है। इससे पानी नदी से ट्रीटमेंट प्लांट तक नहीं पहुंच पा रहा है। जिस कारण पेयजलापूर्ति बाधित है। जब इस बात की जानकारी विधायक सरयू राय के निजी सचिव को हुई तो वे विजय नारायण सिंह, काशीनाथ प्रधान और अमर चंद झा के साथ मोहरदा वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के अफसरों के पास पहुंचे और यह जानना चाहा कि दो दिनों से पेयजलापूर्ति क्यों नहीं हो रही है। जिसपर अफसरों ने उन्हें बताया कि बरसात के कारण इंटकवेल में गंदा पानी-कचरा जमा हो गया है। जिसके कारण नदी का पानी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट तक नहीं पहुंच रहा है। इसलिए पेयजलापूर्ति नहीं हो पा रही है। अफसरों ने उन्हें आश्वस्त किया कि पेयजलापूर्ति अतिशीघ्र शुरू हो जाएगी। इस दौरान सुधीर सिंह ने कहा कि अगर पंद्रह दिनों के भीतर पेयजलापूर्ति सुचारू नहीं हुई तो विधिसम्मत कार्रवाई होगी। जरूरत पड़ी तो धरना-प्रदर्शन आंदोलन भी किया जाएगा। गौरतलब है कि इस वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से पूरे इलाके में बीते साढ़े चार साल से दिन में दो बार पेयजलापूर्ति की जा रही है। लोगों को ससमय पानी मिले, इसके लिए विधायक सरयू राय ने अथक मेहनत की थी।

Related posts