15 वर्षीय युवक मंगलवार की सुबह से लापता, परिजन परेशान

 

मेदिनीनगर: छतरपुर थाना क्षेत्र के कचनपुर गांव निवाशी अजय रजक के पुत्र आदित्य कुमार उम्र 15 वर्ष 9 क्लास का छात्र मंगलवार की सुबह से लापता है।इस संबंध में लापता के पिता अजय रजक में बताया की मंगलवार की सुबह 8:00 बजे आदित्य एसभीई स्कूल पढ़ाई करने निकला था।इसके बाद से वह अपने घर नही लौटा है।वही आदित्य के लापता होने के बाद परिजन उसे सगे संबंधियों सहित सभी जगह पर उसकी खोजबीन की परंतु अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। वही लापता हो जाने के बाद परिजनों ने छतरपुर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कर दिया है। मामला दर्ज होने के बाद से छतरपुर थाना की पुलिस भी आदित्य कुमार की तलाश में जुट गई है। परिजनों ने आम जनों से भी आग्रह किया है कि यदि कहीं भी यह लड़का दिखाई दे तो इसकी सूचना मोबाइल नंबर 62045 43994 पर दें।

Related posts