मेदिनीनगर: विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर समाज सेवी विजय चंद्रवंशी और उनकी पत्नी चंचला देवी लगातार पाटन छतरपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता से रूबरू हो रहे हैं।ये दोनों प्रतिदिन पाटन छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के एक-एक गांव जाकर लोगों की समस्या से अवगत होकर उनकी समस्या को हर संभव समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में वे दोनों बुधवार को पाटन क्षेत्र के शोले गांव पहुंचे थे। वहां पर उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्या को सुना और जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। समाजसेवी विजय चंद्रवंशी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि इस बार मैं विधानसभा चुनाव में विकास करने के लिए अपनी पत्नी चंचला देवी को खड़ा कर रहा हूं।इस बार लोगों का आशीर्वाद और प्यार बना रहा तो चुनाव जीतकर मैं अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन और छतरपुर का पूर्ण विकास करूंगा।